chhattisgarhक्राइमसीतापुर

सीतापुर पुलिस: दो चोर गिरफ्तार, पांच चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद

लूंड्रा थाना क्षेत्र के बरगीडीह पार्वतीपुर गांव से पकड़े गए आरोपी, न्यायिक हिरासत में 

The chalta/सीतापुर/ क्षेत्र में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सीतापुर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो शातिर मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के कब्जे से चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

इस कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी गौरव पाण्डेय ने किया। उनके साथ पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर पी.एस. खुंटियाप्रधान आरक्षक नीरज पाण्डेयआरक्षक राकेश यादवसेवक पैकराबुध कुमार एवं देवदत्त सिंह शामिल थे।

पुलिस ने बरगीडीह पार्वतीपुर थाना लूंड्रा में छापेमारी कर सत्रुघन पैंकरा (पिता स्व. बालम) और दीपक प्रजापति (प्रेम साय)को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी बरगीडीह गांव के ही निवासी हैं।

बरामद की गई मोटरसाइकिलों की सूची:

  1. होंडा साइन (क्रमांक CG15CX0962)
  2. बिना नंबर की काली स्पलेंडर
  3. बिना नंबर की HF डीलक्स (काले-नीले पट्टी में)
  4. बिना नंबर की HF डीलक्स (काले-सफेद पट्टी में)
  5. बजाज पल्सर (क्रमांक CG15DX8066)

दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 355/25 और 282/25धारा 303(2), 111(1) BNS एवं इस्तगासा क्रमांक 01/25, धारा 35(1)(ई) BNSS, 302(2), 317(2) BNS के तहत आगे की विवेचना की जा रही है। फिलहाल आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button