सीतापुर:फेसबुक फ्रेंड बना ठग, महिला वनरक्षक से ऐंठ लिए 6 लाख रुपए:विदेश से आया गिफ्ट” बना मुसीबत
विदेशी डॉक्टर बनकर भेजे गिफ्ट और डॉलर का दिखाया लालच, एयरपोर्ट अधिकारी बन महिला ने मांगी प्रोसेसिंग फीस

The chalta/सीतापुर (सरगुजा)/सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती कर गिफ्ट और विदेशी मुद्रा भेजने का झांसा देकर ठगों ने महिला फॉरेस्ट गार्ड से 6 लाख 13 हजार रुपए की ठगी कर ली। पीड़िता सुनयना, सरगुजा जिले के सीतापुर रेंज में वनरक्षक के पद पर पदस्थ है। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने सीतापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सुनयना की फेसबुक पर दोस्ती एक शख्स से हुई, जिसने खुद को डॉ. विलियम डेविड नामक विदेशी डॉक्टर बताया। व्हाट्सएप पर बातचीत के दौरान आरोपी ने महिला वनरक्षक को महंगे गिफ्ट, ज्वेलरी और 50 हजार अमेरिकी डॉलर भेजने की बात कही।
कुछ दिनों बाद सुनयना को एक महिला का फोन आया, जिसने खुद को मुंबई एयरपोर्ट का अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके नाम से पार्सल आया है, जिसमें विदेशी मुद्रा और गिफ्ट हैं। पार्सल छुड़ाने के लिए प्रोसेसिंग फीस, इनकम टैक्स और कन्वर्जन चार्ज के नाम पर आरोपी ने 30 अगस्त से 6 सितंबर के बीच अलग-अलग बैंक खातों और यूपीआई नंबरों के माध्यम से कुल 6.13 लाख रुपए वसूल लिए।
जब सुनयना को ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। मामले में सीतापुर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर बढ़ती ठगी के मामलों में अब पढ़े-लिखे लोग भी आसानी से शिकार बन रहे हैं। पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने और अनजान लोगों से ऑनलाइन लेन-देन से बचने की अपील की है।