सेना भर्ती जागरूकता अभियान में छात्रों ने पाया प्रेरणादायक मार्गदर्शन
सैन्य अधिकारियों ने छात्रों को सेना में शामिल होकर देश सेवा का आह्वान किया..
सीतापुर, 12 सितंबर 2025 — कन्या हायर सेकेंडरी शाला, सीतापुर के सभा कक्ष में आज सेना भर्ती जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विकासखण्ड सीतापुर एवं मैनपाट के सभी हायर सेकेंडरी स्कूलों के कक्षा 11वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती से संबंधित समुचित जानकारी एवं प्रेरणा प्रदान करना था। इस अवसर पर भारतीय सेना के मेजर श्री रुबेश कुमार ने उपस्थित विद्यार्थियों को सेना में भर्ती की प्रक्रिया, आवश्यक योग्यताएं, चयन प्रक्रिया एवं सेवा के दौरान मिलने वाले अवसरों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को सेना में शामिल होकर देश सेवा का आह्वान किया।
कार्यक्रम में हवलदार श्री सवर्ण सिंह तथा एनसीसी अधिकारी श्री नवनीत त्रिपाठी भी मौजूद रहे, जिन्होंने एनसीसी के महत्व और उसके माध्यम से सेना में भर्ती के अवसरों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर समग्र शिक्षा के सहायक परियोजना अधिकारी श्री करुणेश श्रीवास्तव, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री रमेश सिंह, एबीईओ मैनपाट श्री जोलसन बड़ा, एबीईओ सीतापुर श्री अनिल मिश्र, बीआरपी श्री आनीलेश तिवारी सहित सभी संस्थाओं के प्राचार्य एवं सीएसी सदस्य—श्री सुशील मिश्र, श्री संतोष सिंह, श्री पुष्पेंद्र गुप्ता, श्री चमरू पैंकरा, श्री अजय गुप्ता, श्री कमलेश सेंगर, श्री मिथलेश रत्नाकर, श्री सूर्यकांत ठाकुर, श्री पंकज गुप्ता व श्री वीरेंद्र गुप्ता—ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम में एमएलए कोर एजुकेशन के शिक्षकगण भी सम्मिलित हुए, जिन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए छात्रों को सेना में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।यह जागरूकता कार्यक्रम न केवल छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उनमें देशभक्ति एवं सैन्य सेवा के प्रति उत्साह का संचार भी किया।