“कवच के पार” का भव्य विमोचन,सीतापुर के साहित्यिक परिदृश्य में एक यादगार क्षण
युवा लेखक प्रशांत चतुर्वेदी की दूसरी कृति का लोकार्पण, साहित्य प्रेमियों की रही विशेष उपस्थिति..

The chalta/सीतापुर: स्थानीय सभागार में रविवार को एक भव्य साहित्यिक समारोह के दौरान युवा लेखक प्रशांत चतुर्वेदी की बहुप्रतीक्षित पुस्तक “कवच के पार” (Beyond the Armor: Journey Through) का विधिवत विमोचन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामकुमार टोप्पो ने पुस्तक का लोकार्पण किया, जबकि राजकुमार गुप्ता और मोहन बंसल विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहे।
यह प्रशांत चतुर्वेदी की दूसरी पुस्तक है। इससे पहले उनका यात्रा संस्मरण “स्वर्ग की अनुभूति: केदारनाथ यात्रा” पाठकों के बीच लोकप्रिय हो चुका है। उनकी नई कृति “कवच के पार” आत्मखोज, त्याग और प्रेम जैसे गहन विषयों को स्पर्श करती है। उपन्यास का प्रमुख पात्र सूरज, आंतरिक संघर्ष और जीवन यात्रा का प्रतीक है, जो हर पाठक को आत्ममंथन के लिए प्रेरित करता है।
पुस्तक विमोचन के उपरांत एक सुगंधित कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया, जिसमें श्रीमती मधु गुप्ता, श्री कृष्ण मोहन निगम, श्रीमती नीलम सोनी, श्रीमती अनिता तिवारी तथा श्री प्रकाश गुप्ता ने प्रभावशाली काव्य पाठ किया। सम्मेलन का संचालन सुशील मिश्रा ने कुशलता से किया, वहीं प्रिया चतुर्वेदी और प्राची चतुर्वेदी ने सभी अतिथियों एवं श्रोताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे और उन्होंने लेखक को ढेरों शुभकामनाएं दीं। यह आयोजन सीतापुर के साहित्यिक परिदृश्य में एक यादगार क्षण बन गया।