जिले में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान भीषण हादसा, 3 की मौत, 30 घायल
तेज रफ्तार बोलेरो ने श्रद्धालुओं को कुचला, मातम में बदला उत्सव

The chalta/जशपुर, छत्तीसगढ़। जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार देर रात गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। ग्राम जुरुडांड के चरईडांड स्टेट हाईवे पर श्रद्धालुओं के बीच एक तेज रफ्तार बोलेरो (वाहन क्रमांक CG 15 CR 1429) घुस गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 से 30 लोग घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे के वक्त जुलूस में शामिल थे 150 से अधिक श्रद्धालु
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो रायकेरा की ओर से आ रही थी और अत्यधिक तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर सीधे जुलूस की भीड़ में जा घुसी। हादसे के वक्त करीब 150 से ज्यादा श्रद्धालु नाचते-गाते गणपति प्रतिमा के साथ विसर्जन के लिए तालाब की ओर जा रहे थे। बोलेरो की टक्कर से कई लोग हवा में उछलकर दूर जा गिरे और कुछ वाहन के नीचे दब गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
गुस्साई भीड़ ने चालक की की पिटाई, अन्य आरोपी फरार
घटना से आक्रोशित लोगों ने बोलेरो चालक की मौके पर ही जमकर पिटाई कर दी, जबकि वाहन में सवार अन्य लोग मौके से फरार हो गए। वाहन को जब्त कर लिया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रशासन ने चलाया रेस्क्यू अभियान, घायलों को पहुंचाया अस्पताल
घटना की सूचना मिलते ही जनपद उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता, जनप्रतिनिधि शंकर गुप्ता, बगीचा एसडीओपी दिलीप कोसले, एसडीएम प्रदीप राठिया, तहसीलदार महेश्वर उईके सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। रेस्क्यू अभियान चलाया गया और घायलों को 108 एंबुलेंस, विसर्जन वाहनों तथा निजी साधनों से बगीचा अस्पताल पहुंचाया गया।
गंभीर घायलों को अंबिकापुर किया गया रिफर
मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घायलों के इलाज के लिए सीएमएचओ डॉ. जीएस जात्रा ने स्वास्थ्य अमले को अलर्ट किया, वहीं बीएमओ डॉ. सुनील लकड़ा स्वयं अपनी टीम के साथ उपचार में जुटे रहे।
जशपुर विधायक और कलेक्टर ने किया अस्पताल का दौरा
जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास और एसएसपी शशि मोहन सिंह ने देर रात अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। वहीं विधायक रायमुनि भगत ने भी बगीचा अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों का हाल जाना और परिजनों को ढांढस बंधाया।
गणेश उत्सव का उल्लास मातम में बदला
जहां एक ओर पूरे क्षेत्र में गणेश विसर्जन का उल्लास होना था, वहीं इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गम और मातम में डुबो दिया है। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।