नशीली इंजेक्शन बिक्री पर आबकारी उड़नदस्ता की बड़ी कार्रवाई, आरोपी प्रिंस गुप्ता गिरफ्तार
अगस्त माह में 8 इंजेक्शन विक्रेताओं को जेल भेजा गया था और सितंबर माह का यह पहला मामला है..

अंबिकापुर, 1 सितंबर 2025 – संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा की टीम ने नशे के सौदागरों के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते हुए आज एक और बड़ी सफलता हासिल की है। थाना गांधीनगर अंतर्गत ग्राम बढ़नीझरिया निवासी प्रिंस गुप्ता को नशीली इंजेक्शन की अवैध बिक्री के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 10 नग REXOGESIC एवं 10 नग AVIL INJECTION बरामद किए गए हैं।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी अपने घर से अवैध रूप से नशीले इंजेक्शन बेच रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही उड़नदस्ता टीम ने तत्काल दबिश देकर आरोपी को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके घर से एक पिट्टू बैग में रखे झोले से उपरोक्त प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किए गए।
आरोपी को NDPS एक्ट की धारा 22-C के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय, अंबिकापुर में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दिया गया।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि सरगुजा जिले को नशीले इंजेक्शनों से मुक्त करने का अभियान लगातार जारी है। अगस्त माह में 8 इंजेक्शन विक्रेताओं को जेल भेजा गया था और सितंबर माह का यह पहला मामला है।
इस कार्रवाई में मुख्य आरक्षक कुमारु राम, आरक्षक रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, ओम प्रकाश गुप्ता, तथा महिला सैनिक राजकुमारी सिंह और अंजू एक्का की सराहनीय भूमिका रही।
आबकारी विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिले में नशे के अवैध कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।