सीतापुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पद पर तिलक राज बेहरा तीसरी बार निर्वाचित
पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर जताया भरोसा, बेहरा ने जताया आभार

सीतापुर, 31 अगस्त —आज दोपहर सीतापुर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में कांग्रेस पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में सर्वसम्मति से तिलक राज बेहरा को पुनः सीतापुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चुना गया। तिलक राज बेहरा इससे पूर्व लगातार दो बार इस पद पर आसीन रह चुके हैं।
बैठक में मौजूद पार्टी के सभी प्रकोष्ठों ने एकमत होकर तिलक बेहरा के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए उन्हें तीसरी बार अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी। पार्टीजनों का मानना है कि तिलक बेहरा के कुशल नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस ने संगठनात्मक रूप से मजबूती पाई है और जमीनी स्तर पर पार्टी को नई ऊर्जा मिली है।
अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए तिलक राज बेहरा ने कहा, “मैं पार्टी के सभी साथियों का दिल से आभार प्रकट करता हूँ। जिस विश्वास के साथ उन्होंने मुझे तीसरी बार यह जिम्मेदारी सौंपी है, मैं उसे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाऊंगा। मेरा लक्ष्य पार्टी को और अधिक संगठित करना तथा कांग्रेस विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाना रहेगा।”
इस अवसर पर कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने भी तिलक बेहरा को बधाई दी और उनके नेतृत्व में संगठन के और अधिक सशक्त होने की आशा जताई। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।