ललितपुर में वन एवं राजस्व भूमि पर अवैध कब्जा, ग्रामीणों ने SDM से की शिकायत
वन एवं राजस्व विभाग की चुप्पी से ग्रामीणों में आक्रोश 70-80 महिला पुरूष पहुंचे आवेदन देने,5 सितंबर तक मिला कार्यवाही का आश्वासन..

सीतापुर/ललितपुर, 29 अगस्त। ग्राम ललितपुर में वन एवं राजस्व भूमि पर अवैध कब्जे का गंभीर मामला उजागर हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सरगा निवासी सरिता गुप्ता ने करीब डेढ़ एकड़ वन भूमि पर कब्जा कर लिया और वहां खड़े लगभग 50 पेड़ों को काटकर ईंट बनाने में उपयोग कर लिया।
ग्रामीणों ने बताया कि कब्जा धीरे-धीरे बढ़ते हुए पूरे वन क्षेत्र तक फैल गया। इस प्रकरण को लेकर ग्रामीण पहले भी अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) कार्यालय में शिकायत दर्ज करा चुके हैं, लेकिन राजस्व विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय लापरवाही के कारण आरोपी का हौसला बढ़ा और उसने बड़े पैमाने पर भूमि पर कब्जा कर लिया।

ग्रामीण प्रतिनिधि श्रीमती जुलिया खलखो ने कहा कि “यदि समय रहते कार्रवाई होती तो इतने बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई और कब्जा नहीं होता। अब हम चाहते हैं कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।” वहीं ग्रामीण विनोद सोनवानी ने कहा कि “वन एवं राजस्व विभाग की चुप्पी से ग्रामीणों में आक्रोश है। प्रशासन को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए और भूमि को मुक्त कराना चाहिए।”
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि वन एवं राजस्व भूमि से अवैध कब्जा हटाकर दोषियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसी हरकत करने का साहस न कर सके।