यूरिया खाद की कालाबाजारी पर कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई, 90 बोरी जप्त
मामले में जप्त खाद का प्रकरण सरगुजा कलेक्टर को भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है...

सरगुजा। जिले में यूरिया खाद की कालाबाजारी पर नकेल कसते हुए कृषि विभाग की टीम ने मैनपाट ब्लॉक के तराई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जामकानी में बड़ी कार्रवाई की है। ग्रामीणों की सूचना पर छापेमार कार्यवाही करते हुए विभाग ने 90 बोरी यूरिया खाद जप्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिले के कापू निवासी गजेंद्र रॉय नामक कोचिया, शंभूनाथ मिश्रा के आवास में बिना किसी वैध लाइसेंस के खाद का अवैध भंडारण कर रहा था। आरोप है कि वह किसानों को यह यूरिया खाद निर्धारित मूल्य से तीन गुना अधिक दर पर बेच रहा था। सूचना मिलते ही कृषि विभाग की जिला व अनुविभागीय टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और खाद को जप्त कर लिया।
उर्वरक निरीक्षक संतोष बेक ने बताया कि विभाग लगातार ऐसे कोचियों पर नजर बनाए हुए है। किसानों को समय पर और उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में जप्त खाद का प्रकरण सरगुजा कलेक्टर को भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में अनुविभागीय कृषि अधिकारी अनिता एक्का, उर्वरक निरीक्षक सीतापुर संतोष बेक, जिलास्तरीय निरीक्षण अधिकारी जे. आलम, उर्वरक निरीक्षक सोहन भगत, मैनपाट एस.ए.डी.ओ. रामदेव निराला और आरईएओ सुरेश पैकरा शामिल रहे।
कृषि विभाग ने चेतावनी दी है कि किसानों के हितों से खिलवाड़ करने वाले ऐसे कोचियों के खिलाफ आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।