सरगुजा-रायगढ़ में एनएचएम कर्मचारियों का अनोखा प्रदर्शन, भीख और मेंहदी से जताई हक की मांग

The chalta/अंबिकापुर/रायगढ़।
नियमितीकरण और वेतनमान सुधार समेत अपनी लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे एनएचएम कर्मचारी संघ ने शुक्रवार को सरगुजा और रायगढ़ में अलग-अलग अंदाज में प्रदर्शन किया।
सरगुजा जिले के अंबिकापुर में कर्मचारियों ने सड़कों पर उतरकर आम नागरिकों से भीख मांगी। कर्मचारियों का कहना था कि सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है, ऐसे में अब वे भीख मांगकर सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि नागरिकों से मिली भीख की राशि राज्य सरकार के कोष में जमा कराई जाएगी, ताकि सरकार समझ सके कि उनकी आर्थिक स्थिति कैसी है।
वहीं रायगढ़ में कर्मचारियों ने मेंहदी से हक की पुकार लगाई। यहां महिला कर्मचारियों ने हाथों पर मेंहदी रचाते हुए अपनी मांगों को कलात्मक अंदाज में सामने रखा और सरकार से शीघ्र निर्णय लेने की अपील की।
संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि वे 18 अगस्त से हड़ताल पर हैं, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
प्रमुख मांगें:
- सेवा शर्तों का निर्धारण
- नियमितीकरण
- वेतनमान में सुधार
- पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना
कार्य मूल्यांकन में पारदर्शिता
नियमित भर्ती में आरक्षण
अनुकम्पा नियुक्ति
मेडिकल एवं अन्य अवकाश की सुविधा
स्थानांतरण नीति
१० लाख का कैशलैस बीमा ।
कर्मचारियों का कहना है कि वे वर्षों से स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान दे रहे हैं, लेकिन अस्थायी नियुक्तियों और कम वेतनमान के कारण उन्हें लगातार उपेक्षा झेलनी पड़ रही है।