तेज रफ़्तार कार की टक्कर से माँ बेटी की गई जान, पिता का गम्भीर हालत में चल रहा उपचार…
एंबुलेंस के लेट लतीफ़ के कारण घायलों को सही समय पर उपचार नहीं मिल सका और माँ बेटी उपचार के अभाव में अपनी जान गवानी पड़ी

The chalta/ हाईवे 43 मंगारी के पास तेज रफ़्तार आर्टिका कार Cg 15Ed 6077 का चालक काफ़ी तेज गति से कार चला रहा था उसने बाईक को ज़ोरदार टक्कर मार दी बाईक चालक विक्रांता बसोड अपने पत्नी और तीन वर्षीय बच्ची के साथ लुचकी ससुराल रक्षाबंधन का त्योहार मना आज वापस सीतापुर आदर्शनगर आ रहे थे.मंगारी के पास कार चालक ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमे पत्नी लक्ष्मी और तीन साल की बच्ची बेबी की दर्दनाक मौत हो गई गम्भीर रूप से घायल विक्रांता को उपचार हेतु जिला अस्पताल रिफर किया गया है घटना के बाद सरगा निवासी कार चालक वहा से फरार हो गया और सीतापुर आते आते कई वाहन को अपने चपेट में लेकर कई लोगो को घायल कर दिया है पुलिश द्वारा वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही देखने को मिली घटना के बाद उपचार हेतु तीनों को शांतिपारा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया पर एंबुलेंस के लेट लतीफ़ के कारण घायलों को सही समय पर उपचार नहीं मिल सका और माँ बेटी उपचार के अभाव में अपनी जान गवानी पड़ी।घटना की जानकारी पर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो मौक़े पर पहुँचे स्वास्थ्य विभाग के घोर लापरवाही पर बतौली बी एम ओ और जे डी एस ड्राइवर को सस्पेंड
करने के लिए जिला चिकित्सा अधिकारी को फोन पर संपर्क कर तत्काल हटाने के लिए निर्देश किया गया है।