सीतापुर में “भाव सुमन” काव्य संग्रह का विमोचन, विधायक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की…
समारोह साहित्यिक गरिमा और स्नेहिल भावनाओं के बीच सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

सीतापुर, 10 अगस्त 2025 – नगर की सुप्रसिद्ध कवयित्री मधु गुप्ता ‘महक’ के काव्य संग्रह “भाव सुमन” का भव्य विमोचन कार्यक्रम आज आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीतापुर के विधायक रामकुमार टोप्पो ने की।
इस अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ-साथ साहित्य जगत की अनेक हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। जिला मुख्यालय से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार श्री राजेश पांडे ‘अब्र’, श्री कृष्णकांत पाठक, श्री रंजीत सारथी,श्री मोहन राही,तथा सीतापुर क्षेत्र के कवि श्री कृष्ण मोहन निगम,श्री नीलमणि महंत,प्रकाश गुप्ता और नीलम सोनी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
पुस्तक विमोचन के बाद द्वितीय चरण में सभी आमंत्रित साहित्यकारों ने अपने-अपने सृजन की प्रस्तुति दी, जिससे वातावरण भाव और सौहार्द से भर गया। समारोह साहित्यिक गरिमा और स्नेहिल भावनाओं के बीच सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सुनील कुमार गुप्ता ने किया।