chhattisgarhसीतापुर

सर्व आदिवासी समाज ने विश्व आदिवासी दिवस पर सीतापुर में निकाली रैली:MLA ने सर्व आदिवासी समाज भवन का किया भूमि पूजन..

सीतापुर में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्व आदिवासी समाज सीतापुर के तत्वावधान में इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

The chalta/सर्व आदिवासी समाज सीतापुर द्वारा आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में डीजे बाजे गाजे के साथ एक विशाल पैदल रैली निकाली गई। यह रैली लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम अंबिकापुर रोड़ से शुरू हुई। रैली थाना चौक , पुराना बस स्टैंड होते हुए वापस लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम पहुंची। इस दौरान मुख्य अतिथि क्षेत्रिय विधायक रामकुमार टोप्पो एवं विशिष्ट अतिथियों ने सआस के भवन का भूमि पूजन कर दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की।

विधायक रामकुमार टोप्पो ने अपने वक्तव्य में शिक्षा के महत्व के विषय के बारे में जानकारी देते हुए निःशुल्क MLA एजुकेशन कोर सेंटर के विषय में जानकारी दी जो विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए स्थापित किया गया है। आदिवासीयों भाई बहनों को नशा मुक्ति हेतु प्रेरित किया साथ ही मानव तस्करी की जानकारी देते हुए सावधानी बरतने को कहा।

 

 कार्यक्रम में सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष सुशील मरावी विशेष रूप से उपस्थित थे। गोड़ समाज के अध्यक्ष अजरसाय एवं कंवर समाज के अध्यक्ष सुरपती सिंह तथा उरांव समाज संघ के अध्यक्ष , नाग समाज व सरपंच संघ अध्यक्ष श्रीमती दसनी बाई मौजूद रहे।

इसके अलावा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता अनुज एक्का,  जिला पंचायत सदस्य(11) श्रीमती पियासो , जिपंस.(12) शिव भरोस बेक , जिपंसदस्य(13) निर्मल कुजुर , जिपंसदस्य (14) सुश्री रतनी नाग , श्री बिगन तिग्गा, श्री प्रभात खलखो, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम दान कुजुर और श्री मुन्ना टोप्पो भी उपस्थित थे। श्री बी टोप्पो, श्री जोगेंद्र लकड़ा जनपद सदस्य गण सरपंच गण सहित कई गणमान्य लोगों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।

विश्व आदिवासी दिवस के इस आयोजन ने आदिवासी समुदाय की संस्कृति और परंपराओं को सम्मान देने का अवसर प्रदान किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। सभी ने आदिवासी समुदाय के प्रति अपना समर्थन दिखाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button