राजापुर: कुछ युवकों ने बोलेरो रूकवाया, और पुत्र को उतार कर पिता के सामने ही ताबड़तोड़ मारपीट कर धमकी देकर चल दिये; मामला दर्ज
तीनों युवकों ने जब दुबारा 15 अगस्त को मारपीट करने की मोबाइल से बेटे को धमकी दी तो शिक्षक पिता ने सीतापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है..

The chalta/मारपीट का मामला 29 जुलाई स्कूल छुट्टी के बाद 4:30 बजे की है। ग्राम पंचायत राजापुर सेजेस के पास से गुजरने वाली सड़क से जब शिक्षक पिता व उसके पुत्र अपने बोलेरो से घर को निकले ही थे,कि तभी कुछ मोटर साइकिल से युवक आकर रास्ता रोक दिए। कुछ समझ में आता तब तक बोलेरो से उतारकर पिता के सामने ही आर्यन की ताबड़तोड़ पिटाई करना शुरू कर दिये।
पिता गोहार लगाता रहा लेकिन एक न सुने जब भीड़ बढ़ने लगा तब धमकी देकर चल दिये। डर से सहमें शिक्षक पिता ने मारपीट करने वाले युवाओं के परिजनों से मिलकर हल निकालने का रास्ता अपनाना चाहा तब तक मोबाइल से धमकी शुरू हो गई,तब जाकर शिक्षक पिता ने तीन युवकों के ऊपर नामजद एवं अन्य के खिलाफ थाना सीतापुर में प्राथमिकी दर्ज कराया है।
सीतापुर पुलिस ने समीर खान निवासी पेंट,तबरीज खान निवासी केसला,छोटू पठान निवासी मोमिनपुरा अंबिकापुर एवं अन्य के खिलाफ धारा 296,351(2),115(2),(5),126(2)BNS के तहत प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में जुटी।
The chalta को सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मारने आए युवकों में से किसी एक ने अपने गर्लफ्रेंड को ख़ुश करने के लिए यह योजना बनाया था। शायद युवक के गर्लफ्रेंड सेजेस में शिक्षक के पुत्र आर्यन के साथ एक ही क्लास में पढ़ते हैं। किसी बात को लेकर आर्यन के साथ कहा सुनी हो गई थी। क्लास की बात प्राचार्य तक पहले न जाकर अपने आशिक तक पहुंचाना और लड़ाई कराना कितना उचित है विचार करें आप विचार करें।
फिलहाल पुलिस जांच से ही कारण स्पष्ट हो पाएगा, कि मारपीट का कारण क्या है……