सीतापुर:सड़क पार कर रहे युवक को अज्ञात ट्रक ने कुचला, हुई दर्दनाक मौत ….
घटना के बाद:-मौके पर पहुँची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए युवक का शव हॉस्पिटल भिजवा, मर्ग कायम कर कानूनी कार्यवाही में जुटी...

The chalta/सड़क पार कर रहे युवक को अज्ञात ट्रक ने कुचला, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करते हुए ट्रक की तलाश में जुट गई है। घटना के बाद मृतक के घर मे मातम छा गया है।
घटना नेशनल हाईवे 43 पर कदम चौक के पास की है। इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार नगर पंचायत के आजाद वार्ड 13 निवासी 35 वर्षीय प्रेमनंद पैंकरा/ बलशु पैंकरा सड़क पार कर सामान लेने दुकान जा रहा था। तभी पत्थलगांव की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिसकी ठोकर से युवक सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। युवक को ठोकर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर काफी तेज रफ्तार से भाग निकला।
घटना के बाद:-मौके पर पहुँची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए युवक का शव हॉस्पिटल भिजवाया। ट्रक की ठोकर से हुई युवक की दुःखद मौत से पूरा परिवार सदमे में है। पुलिस युवक को ठोकर मारकर भागने वाली ट्रक और उसके चालक की तलाश में जुटी हुई है।