सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने विधानसभा के मानसून सत्र में तारांकित प्रश्नों से विधानसभा में रखे अपने सवाल… खबरों को विस्तार से पढ़ें और समझें
कृषि, स्वास्थ्य गृह एवं उद्योग विभाग से से मांगे कई प्रश्नों के उत्तर, मिला सार्थक जवाब...

छत्तीसगढ़ के विधानसभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र 14 जुलाई से प्रारंभ हो गया है,जो 18 जुलाई तक चलेगा,,
जिसमें सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी ने विधानसभा सत्र में तारांकित प्रश्नों के माध्यम से अपने सवालों को सदन के सम्मुख रखा ।
जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ के माननीय उप मुख्यमंत्री (गृह विभाग) से जानकारी मांगी है कि छत्तीसगढ़ में निवासरत और कार्यरत विभिन्न पुलिस बल जिसमें सशस्त्र बल,राज्य पुलिस बल,केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल,राज्य पुलिस बल,एवं तीनों सेना के जवानों एवं अधिकारियों को क्या क्या सम्मान,पुरस्कार प्रदान किए गए हैं,2023_24 में कितने जवानों को कौन कौन से वीरता पदक और सम्मान मिला है।
आगे उन्होंने अपना प्रश्न उप मुख्यमंत्री माननीय विजय शर्मा जी से पूछते हुए कहा कि सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क,बिजली और आवास के विकास हेतु कितनी राशि का व्यय हुआ है,जिसमें उन्होंने 2022_23,23_24,24_25 की जानकारी ब्लॉक वार और ग्राम पंचायत वार मांगी है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
स्वास्थ्य मंत्री मंत्री से सवाल किया है कि सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में कितने निजी और सरकारी हॉस्पिटल संचालित हैं,और ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच हेतु बजट का आवंटन कैसे किया जाता है।
स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक उपकरणों एवं दवाओं की उपलब्धता कैसी है,और बजट की कितनी प्रतिशत राशि आवश्यक उपकरणों एवं दवाओं में खर्च की गई है
इसकी जानकारी ब्लॉक वार 2023_24 की उपलब्ध कराने की मांग की।
आदिम जाति विकास विभाग
मंत्री के लिए उन्होंने अपना प्रश्न उठाया
जिसमें उन्होंने पूछा है कि सीतापुर विधानसभा अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए सामाजिक आर्थिक और शैक्षणिक विकास हेतु वर्तमान में कौन-कौन सी योजनाएं संचालित की जा रही है। 2021 से 2023 तक 2023 से 2024 तक 2024 से 2025 तक इन योजनाओं के अंतर्गत कितने लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया है, तथा प्रत्येक योजना पर कितनी राशि का व्यय हुआ है, इसकी जानकारी ब्लॉकवार ग्राम पंचायत वार हमे प्रदान करें।
कृषि विकास एवं किसान कल्याण
मंत्री राम विचार नेताम से अपना प्रश्न रखा कि,
सीतापुर विधान सभा क्षेत्र में कृषि के क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार हेतु 2022-23 ,23 _24 में कितनी राशि का उपयोग किया गया है सिंचाई हेतु कितने तालाब नहर कुंए या अन्य साधन निर्माण कराए गए हैं ब्लॉक वार ,ग्राम पंचायत वार जानकारी उपलब्ध कराएं।
साथ ही कार्य की पूर्णता एवं अपूर्णता की स्थिति के विषय में अवगत कराएं ,अगर कार्य अपूर्ण है, तो यह कब तक पूर्ण हो पाएगा। जिसके जवाब में कृषि मंत्री माननीय रामविचार नेताम ने कहा है कि सीतापुर विधानसभा के ब्लॉक बतौली,सीतापुर ,मैनपाट, अंबिकापुर में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार हेतु वर्ष 2022_23 में एवं 23_24 में कृषि विभाग के द्वारा 298.44 लाख एवं जल संसाधन विभाग के द्वारा 963.79 लाख रुपए की राशि उपयोग किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र सीतापुर के मैनपाट में संचालित बाक्साइट प्लांट में वृक्षारोपण आवास एवं पर्यावरण विभाग...
विधानसभा क्षेत्र सीतापुर में मैनपाट में संचालित बाक्साइट प्लांट के आस-पास पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए वर्ष 2020-2024 तक कितना वृक्षारोपण कहाँ-कहाँ किया गया? स्थलवार जानकारी प्रदान करें? एवं पौधो के रखरखाव व देखभाल के लिए क्या उचित कदम उठाये गए हैं? वर्तमान में जीवित पौधों की संख्या कितनी है? कहाँ-कहाँ, कौन से स्थल पर पौधे लगाय जाना शेष हैं? जानकारी प्रदान करें ?
वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सीतापुर के मैनपाट क्षेत्र में बाक्साइट प्लांट संचालित नहीं है तथापि छत्तीसगढ़ मिनरल डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड एवं भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) की बाक्साइट खदान संचालित है। वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक खदान क्षेत्र एवं आस-पास किये गए वृक्षारोपण का स्थलवार विवरण की जानकारी संलग्र प्रपत्र अनुसार है।पौधों के रखरखाव एवं देखभाल हेतु समय-समय पर पानी का छिडकाव किया जाता है। छत्तीसगढ़ मिनरल डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा किये गये वृक्षारोपण में जीवित पौधों की संख्या 67177 है। भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) द्वारा किये गये वृक्षारोपण में जीवित पौधों की संख्या 19170 है। वर्ष 2025-26 में पौधारोपण हेतु ग्राम पंचायत प्रस्ताव के अनुसार चिन्हित स्थानों पर पौधारोपण की कार्यवाही की जावेगी।
विधानसभा क्षेत्र सीतापुर में कृषकों हेतु खाद की उपलब्धता व जांच कृिषि विकास एवं किसान कल्याण।
विधानसभा क्षेत्र सीतापुर में कृषकों के लिए खाद, बीज, कीटनाशक दवाई एवं अन्य सामग्री का वितरण कौन सी फर्म/संस्था या एजेंसी करती है? क्षेत्र में कहाँ कहाँ कौन कौन से ऐसे फर्म/गोदाम संचालित हैं? इनका उठाव कहाँ से होता है? स्थल की जानकारी प्रदान करें ? खाद बीज के वितरण के पूर्व क्या उनके मानक सैम्पल की जांच की जाती है? निर्धारित मानदंड में ये असफल होने पर इनपर क्या कार्यवाई की जाती है? जानकारी दें? नकली खाद बीज के संग्रहण/वितरण से बचने हेतु विभाग द्वारा क्या-क्या कदम उठाये गए हैं?
आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम ने अपना जवाब प्रस्तुत करते हुए कहा है कि सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विकासखंड सीतापुर, बतौली, मैनपाट एवं अंबिकापुर में कृषकों के लिए खाद, बीज, कीटनाशक दवाई का वितरण करने वाले फर्म/संस्था या एजेंसी एवं गोदाम/भंडारण की जानकारी पुस्तकालय में में रखे प्रपत्र-अ. प्रपत्र व प्रपत्र स एवं प्रपत्र द अनुसार है , वितरण हेतु भंडारित खाद बीज के गुणवत्ता परिक्षण हेतु उनके नमूने (सेम्पल) लिए जाकर जांच हेतु प्रेषित किये जाते है। परीक्षण परिणाम अमानक प्राप्त होने पर बर्बीज (नियंत्रण) आदेश, 1983 के खंड 13 एवं 15 के अनुसार अमानक बीजों को निरुद्ध कर लायसेंस का निलंबन रद्द किये जाने की कार्यवाही की जाती है। बीज अधिनियम 1966 एवं उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधान अनुसार विक्रय एवं वितरण प्रतिबंध की कार्यवाही की जाती है। नकली खाद बीज के संग्रहण वितरण के नियंत्रण हेतु विभाग द्वारा बीज एवं उर्वरक विक्रय केन्द्रों का सतत् निरीक्षण किया जा कर बीज एवं उर्वरक के गुणवत्ता की जांच कराई जाती है।