शाला प्रवेश उत्सव के दौरान बा.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण से छात्र का सायकिल चोरी, बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल में SSSVR के सुरक्षा खतरे में…. जांच का विषय…
आज विधानसभा स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव विधायक कोचिंग सेंटर प्रांगण में आयोजित किया गया था, चारों ब्लॉक के छात्र छात्राओं को आमंत्रित किया गया था, छात्र स्कूल परिसर में साइकिल खड़ा कर कार्यक्रम में शामिल होने गया था : स्कूल के सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल...

सूत्रों से मीली जानकारी अनुसार आज दिनांक 21/07/2025 को विधायक कोचिंग सेंटर सीतापुर के प्रांगण में विधानसभा स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन चारों ब्लॉक के बीईओ द्वारा आयोजित किया गया था। आयोजन में विधानसभा से कार्यक्रम में शामिल होने छात्राओं को संस्था प्रमुख लेकर आए थे।
विधायक कोचिंग सेंटर बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल के बगल में है। जाहिर सी बात है बगल में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तो शत् प्रतिशत छात्र छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य है। कार्यक्रम में शामिल होने आया था इसी दौरान छात्र करन दास जोकि ढेलसरा निवासी है उसका साइकिल चोरी हो गया । छात्र करन ने कहा प्रिंसिपल सर ने थाना जाने की सलाह दी है।कल परिजनों के साथ करन थाना जाएगा।
वहीं SSSVR का सुरक्षा आज ख़तरे में है यह नज़र आया। स्कूल परिसर में तैनात गार्ड और सीसीटीवी टीवी कैमरा भी चोरों के सामने कोई काम नहीं आया। स्कूल प्रबंधन के सुरक्षा पर कई सवाल उठ रहे हैं । प्राचार्य के द्वारा छात्र को थाना भेजना कितना उचित है आप विचार करें।