chhattisgarhनेशनलसरगुजा

“संवर रहा हमर अंबिकापुर”: 3 लाख तक के आबादी वाले सुपर स्वच्छ लीग में अम्बिकापुर प्रथम…

यह सम्मान हर उस नागरिक का है जो रोज़ सफाईकर्मी को सम्मान देता है, जो अपने घर से कचरा छांटकर बाहर रखता है: MLA SITAPUR

The chalta/सुशासन में संवर रहा छत्तीसगढ़ 50 हजार से 3 लाख आबादी वाले शहरों में सुपर स्वच्छ लीग में अम्बिकापुर रहा प्रथम ,अंबिकापुर की एक और ऐतिहासिक उपलब्धि! भारत सरकार आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में
अंबिकापुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।यह सम्मान स्वयं महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के करकमलों से प्राप्त हुआ,जिसने पूरे छत्तीसगढ़, विशेषकर सुरगुजा अंचल को गर्व से भर दिया।
“संवर रहा हमर अंबिकापुर,संवर रहा हमर छत्तीसगढ़”

सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने अपने सोशल मीडिया पर कहा:यह पुरस्कार सिर्फ सफाई का नहीं,नारी नेतृत्व, जनभागीदारी, और सतत प्रयासों की सच्ची जीत है।हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं,सभापति श्री हरमिंदर सिंह टिन्नी जी,नगर निगम आयुक्त श्रीमती मंनुजषा भगत जी,और नगर निगम की पूरी समर्पित टीम को,जिन्होंने नागरिकों को साथ लेकर“कचरा नहीं, कच्चा माल” के विचार को ज़मीन पर उतारा।

आगे उन्होंने कहा:-अंबिकापुर आज एक ऐसा शहर है—
जहाँ हर घर से सूखा-गीला कचरा अलग निकलता है,
जहाँ स्व-सहायता समूहों की महिलाएं बदलाव की अगुवा हैं,
और जहाँ हर नागरिक ने स्वच्छता को अपना धर्म बनाया है। यह सम्मान हर उस नागरिक का है
जो रोज़ सफाईकर्मी को सम्मान देता है,
जो अपने घर से कचरा छांटकर बाहर रखता है,
और जो मानता है —“स्वच्छता सिर्फ सरकार की नहीं, समाज की जिम्मेदारी है।”आइए, इस उपलब्धि को प्रेरणा बनाकर
अंबिकापुर को दुनिया के सामने आदर्श मॉडल के रूप में स्थापित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button