chhattisgarh
बिजली आफिस चौक अब भगवान परशुराम चौक से जाना जाएगा, मूर्ति अनावरण गणमान्य जनप्रतिनिधियों के कर-कमलों से होगा: ब्राह्मण समाज सीतापुर
सामान्य सम्मिलन 10/06/2025 को चर्चा कर परिषद ने सर्वसम्मति से संकल्प पारित किया था, मूर्ति अनावरण से पहले ब्राह्मण समाज ने भगवान परशुराम चौक का बोर्ड लगाकर श्री गणेश किया...

The chalta/मीली जानकारी अनुसार नगर पंचायत सीतापुर परिषद के सामान्य सम्मिलन 10/06/2025 को सर्वसम्मति से भगवान परशुराम चौक पर संकल्प पारित किया गया। ब्राह्मण समाज सीतापुर द्वारा मूर्ति अनावरण से पहले भगवान परशुराम चौक के नाम का बोर्ड लगाकर श्रीगणेश किया।
ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने कहा:-भगवान परशुराम चौक पर भगवान की मूर्ति अनावरण सरगुजा क्षेत्रीय सांसद एवं सीतापुर विधायक तथा नगर पंचायत के गणमान्य जनप्रतिनिधियों के कर-कमलों से किया जाएगा। फिलहाल मूर्ति अनावरण से पहले सर्वसम्मति से ब्राह्मण समाज “भगवान परशुराम चौक” नाम के बोर्ड लगाकर श्रीगणेश कर किया गया है आगे के कार्य लिए समाज व्यवस्था में लगी है।