जामकानी PM आवास चोरी का मामला गूंजा जनपद सभा कक्ष में, रोजगार सहायक सुनील के बड़े भाई दीपक के खाते में…
सुनील पैंकरा पिता अभिमन्यु पैंकरा जामकानी का रोजगार सहायक है, रोजगार सहायक एवं दीपक पैंकरा के पिता अभिमन्यु पैंकरा पूर्व सरपंच है...जामकानी के ग्रामीणों ने कहा है जल्द जिम्मेदारों की बर्खास्तगी कर कार्यवाही करें अन्यथा जनपद का घेराव करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जनपद सीईओ की होगी...

The chalta/जनपद सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 18/07/2025 को जनपद सभा कक्ष मैनपाट में जामकानी प्रधानमंत्री आवास चोरी का मामला गूंजा। अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों को जनपद सीईओ कुबेर सिंह ने बताया की दीपक पैंकरा पिता अभिमन्यु पैंकरा के खाते में ननकु/सोनसाय का राशि जमा और आहरण हुआ है ।

ननकु/सोनसाय को ग़रीबी रेखा 2011 सूची के अनुसार पात्र पाए जाने पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए 2019 से 2023 तक जनपद पंचायत सीईओ के माध्यम से रूपए जारी तो किया गया लेकिन रुपए दीपक पैंकरा पिता अभिमन्यु पैंकरा के खाते में जमा हुआ और आहरण भी ।दीपक पैंकरा का भाई सुनील पैंकरा रोजगार सहायक है, पिता अभिमन्यु पैंकरा पूर्व सरपंच है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है: रोजगार सहायक सुनील पैंकरा,मेट रामकुमार पैंकरा और तत्कालीन सरपंच श्रवण कुमार पैंकरा तथा सचिव सीताराम ने मिलकर राशि दीपक पैंकरा के खाते में भेजने में भुमिका निभाई है। जामकानी के ग्रामीणों ने सीईओ कुबेर सिंह को कार्यवाही जल्द कर जिम्मेदारों को बर्खास्त करने के लिए मीडिया के माध्यम से आग्रह किया है ताकि भविष्य में ऐसे कृत्य जामकानी में दुबारा कोई सोंच न सके अन्यथा जनपद का घेराव करने को ग्रामवासी मजबूर होंगे ,जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जनपद सीईओ की होगी।
इस संबंध में जनपद पंचायत अध्यक्ष संतोषी पैंकरा ने जवाब मांगने पर मीडिया से कहा कि सरकार की योजनाएं ही गरीबों के लिए बनाई गई है, गरीबों का हक मारने वालों को सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा जल्द निष्पक्ष जांच सीईओ करेंगे और दोषियों पर दंडात्मक कार्यवाही भी होगी।
फिलहाल देखना होगा जनपद सीईओ कुबेर सिंह कब तक दोषियों पर कार्यवाही करेंगे, या फिर ग्रामीणों द्वारा जनपद घेराव का इंतजार करेंगे।