विधायक ने विधानसभा में 10वीं,12वीं टॉपर को पुरस्कृत कर निभाया आपना वादा, SSSVR के सिध्दांत पर बदलता सीतापुर..
विधायक टोप्पो ने कुछ माह पूर्व घोषणा करते हुए कहा था कि जो विद्यार्थी 10वीं और 12वीं में विधानसभा स्तर पर सर्वोच्च स्थान प्राप्त करेंगे, उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा, उसी घोषणा के अनुरूप आज विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप स्कूटी, लैपटॉप और टैबलेट प्रदान किए गए...

Thechalta/सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के पहल पर शनिवार को एमएलए एजुकेशन कोर सेंटर सीतापुर प्रांगण में विधानसभा स्तरीय टॉपर छात्र–छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधानसभा के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।विधायक टोप्पो ने कुछ माह पूर्व घोषणा करते हुए कहा था कि जो विद्यार्थी 10वीं और 12वीं में विधानसभा स्तर पर सर्वोच्च स्थान प्राप्त करेंगे, उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। उसी घोषणा के अनुरूप आज विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप स्कूटी, लैपटॉप और टैबलेट प्रदान किए गए।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थी:- 12वीं (बालिका वर्ग) में विधानसभा टॉपर कु. आकांक्षा गुप्ता, सेजस, बतौली को स्कूटी प्रदान की गई।12वीं (बालक वर्ग) में विधानसभा टॉपर शिवम कंसारी, सीतापुर बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को लैपटॉप भेंट किया गया।10वीं कक्षा में टॉपर कु. सत्यवती प्रजापति, सेजस, बिलासपुर को टैबलेट देकर सम्मानित किया गया।साथ ही सीतापुर, मैनपाट, बतौली एवं नवानगर ब्लॉकों के सभी ब्लॉक टॉपर्स को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, पेन एवं करियर गाइड बुक प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर, जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, युवा आयोग अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर, भाजपा उपाध्यक्ष विनोद हर्ष, जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरुपा सिंह टेकाम, उपाध्यक्ष देव नारायण यादव सहित भाजपा एवं शिक्षा क्षेत्र से जुड़े वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने अपने उद्बोधन में कहा हमारे क्षेत्र की प्रतिभाएं देश का भविष्य हैं। उन्हें उचित मंच, मार्गदर्शन और संसाधन देने की दिशा में निरंतर प्रयास किया जा रहा है।” उन्होंने अपने SSSVR सिद्धांत — शिक्षा, सुरक्षा, सुशासन, विकास और रोजगार — की जानकारी देते हुए कहा कि इसी दृष्टिकोण से वे क्षेत्रीय विकास की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं। साथ ही SSSVR के सिध्दांतो और उद्देश्यों को लघु फिल्म के माध्यम से जनता को दिखाया गया।उन्होंने एमएलए एजुकेशन कोर सेंटर की भी सराहना की, जो विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी करवा रही है।समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
शिवम् कंसारी ने कहा….देखें विडियो:-