अजब-गजब नकल के तरीके… पुलिस ने जशपुर में दोनों युवतियों को पकड़ा…
पीडब्ल्यूडी सब-इंजीनियर की परीक्षा के दौरान 1 युवती एग्जाम सेंटर में थी वहीं दूसरी युवती एग्जाम सेंटर के बाहर बैठ कर वीडियो कॉल के माध्यम से प्रश्नों को देख कर उसका जवाब दे रही थी...

The chalta/बिलासपुर छत्तीसगढ़: आए दिन आप लोगों के पास खबर आती होगी कही पेपर लीक हुआ है तो कहीं नकल का गोरख धंधा चल रहा है लेकिन इस तरह की खबरें बड़े महानगरों से आती थी लेकिन अब छत्तीसगढ़ में इस तरह का मामला सामने आया है। दअरसल छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में PWD सब इंजीनियर का परीक्षा इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें की वॉकी टॉकी, बॉडी कैमरा और ईयर पीस के माध्यम से नकल किया जा रहा था।
न्यायधानी के सरकंडा मुक्तिधाम स्थित शिवदुलारे स्वामी आत्मानंद स्कूल में आयोजित पीडब्ल्यूडी सब-इंजीनियर की परीक्षा के दौरान 1 युवती एग्जाम सेंटर में थी वहीं दूसरी युवती एग्जाम सेंटर के बाहर बैठ कर वीडियो कॉल के माध्यम से प्रश्नों को देख कर उसका जवाब दे रही थी
तभी कुछ युवकों द्वारा इसे देखा गया और पूछने पर युवती इनकार करते नजर आई लेकिन जब स्थानीय एनएसयुआई कार्यकर्ताओं ने इसके खिलाफ आवाज उठाई तब जाकर मामले का भड़ा फोड़ हुआ।मामला सामने आने के बाद शासन द्वारा तुरंत जांच शुरू कर दी गई है और दोनों युवतियों को जशपुर जिले से धरदबोचा गया है अब इन दोनों युवतियों पर कठोर कार्रवाई की मांग उठी है।