ज्ञापन सौंपने निकले पूर्व मंत्री अमरजीत पुलिस हिरासत में, कमलेश्वरपुर थाना में समर्थकों ने जमकर की नारेबाजी: पूर्व मंत्री ने कहा…
किसानों के लिए खाद और बीज की किल्लत के मुद्दे पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपना था, लेकिन रास्ते में पुलिस ने रोक लिया

The chalta/09/July/को सरगुजा जिले के मैनपाट में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन राजनीति गरमाई, किसानों को खाद-बीज की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने निकले पूर्व मंत्री अमरजीत भगत और उनके समर्थकों को पुलिस ने रास्ते में रोककर हिरासत में ले लिया। इसके बाद कमलेश्वरपुर थाने में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
अमरजीत भगत ने बयान में कहा “खाद माँगने गए थे, अपराधी बना दिए गए।मैं थाने में हूँ… किसान प्रतिनिधि थाने में हैं… किसान थानों के बाहर… और आसपास भारी पुलिस बल।ये कैसा लोकतंत्र है जहाँ सवाल पूछने पर थाना और जनता की आवाज़ पर लाठी तैनात हो जाती है?”
उन्होंने आगे कहा,:_मुख्यमंत्री प्रदेश के मुखिया हैं, अगर किसान, युवा और आदिवासी उनके सामने अपनी बात भी नहीं रख सकते, तो ये कैसा लोकतंत्र है?विरोध नहीं था, केवल एक ज्ञापन देना था। अगर भीड़ इकट्ठा करनी होती, तो मैं 5,000 लोग लेकर आता। लेकिन हमें तो मिलने भी नहीं दिया गया।”पूर्व मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि यह लड़ाई किसी दल की नहीं, किसानों के हक़ की है, और जब तक किसानों को राहत नहीं मिलेगी, वे शांत नहीं बैठेंगे।