कदनई में प्राथमिक नवीन शाला भवन का उद्घाटन, अतिथियों ने अभिभावकों को प्रत्येक दिन बच्चों को स्कूल भेजने का किया आग्रह…
स्कूल बनने से ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल है सभी ग्रामीण काफी खुश नजर आए...

The chalta/आज 9 जुला 2025 को मैनपाट ब्लॉक के ग्राम पंचायत कदनई में प्राथमिक नवीन शाला भवन निर्माण का उद्घाटन तथा शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में ABEO मैनपाट जोलसन बड़ा, युवा सेना प्रमुख विराट भोय तथा कविता तिर्की की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
साथ ही मुकेश मुदलियार प्रधानपाठक मा.शा.कदनई, मुन्ना राम प्रधानपाठक प्रा.शा.कदनई, जैना तिर्की प्रधानपाठक प्रा.शा.कदमटिकरा, प्रमोद कुमार गुप्ता शिक्षक मा.शा.कदनई, लक्ष्मी नारायण सिदार शिक्षक मा.शा.कदनई, अजीत कुमार गुप्ता सहायक शिक्षक प्रा.शा.कदमटिकरा, श्रीमती राजमिला चक्रधारी मझवारा सरपंच ग्राम पंचायत कदनई, महाजन मझवार, संजय मझवार,धनेश्वर मझवार, रजमन मझवार, दुहन राम, ठुकु राम, प्रेम साय सभी सम्माननीय ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही ।
जानकारी अनुसार सभी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर उनका पैर छूकर सम्मान पूर्वक उन्हें स्कूल ड्रेस पाठ्य-पुस्तक तथा मिठाई वितरण किया गया।
उपस्थित मुख्य अतिथि मैनपाट ABEO जोलसन बड़ा , युवा सेना प्रमुख विराट भोय तथा सुश्री कविता तिर्की ने विद्यार्थियों के अभिभावकों को प्रत्येक दिन बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह किया तथा साफ सफाई से होने वाले फायदे की जानकारी दी गई व सभी ग्रामीण जनों ,सभी बच्चों को यह आश्वासन दिया गया कि वह हमेशा उनके सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में कहीं भी कोई भी दिक्कत होती है तो यथासंभव उनके समस्याओं का समाधान करने का पुरजोर कोशिश करेंगे साथ ही नए स्कूल बनने से ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल है सभी ग्रामीण जन काफी खुश नजर आए।