chhattisgarhसीतापुर
प्रतापगढ़ के यू ट्यूबर की सड़क दुघर्टना में मौत, बीती रात राधापुर रथ मेला से वापसी के दौरान ट्रक ने…
प्रतापगढ़ NH 43 में पीछे से आ रही ट्रक ने मारी ठोकर... दीपक को यू ट्यूब से "सिल्वर बटन" प्राप्त हुआ था...

प्रतिवर्ष सीतापुर सहित क्षेत्र में रथ दुतिया से जगन्नाथ महाप्रभु के रथ यात्रा निकलने के बाद उनके भक्त भारत के कोने-कोने में बसे गांवों में भी रथ निकाल मेला आयोजित कर उत्सव मनाते हैं।
दिनांक 30/जून/2025 की शाम यू ट्यूबर दीपक अपने साथियों के साथ रथ मेला देखकर घर वापस आने के दौरान प्रतापगढ़ NH 43 में पीछे से आ रही ट्रक ने ठोकर मारी जिससे प्रतापगढ़ निवासी दीपक अगरिया गंभीर रूप से घायल हो गया, स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
आज सीतापुर पुलिस मर्ग पंचनामा पोस्टमॉर्टम के बाद शव अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपेगी। अब नहीं देखने को मिलेगा दीपक का नया विडियो। दीपक के सब्सक्राइबर्स में शोक व्याप्त है।