SDM कौशिक ने नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों को दिलाई शपथ, समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक रामकुमार एवं बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री अमरजीत हुए शामिल,भाजपा पार्षद विवेक नामदेव हुए उपाध्यक्ष निर्वाचित
मतगणना के आधार पर नौ वोट प्राप्त करते हुए विवेक नामदेव उपाध्यक्ष चुने गए,वहीं भवानी सिंह सात वोट हासिल करने के साथ मात्र दो वोट से हार गए

सरगुजा/सीतापुर आज नगर पंचायत सीतापुर में अध्यक्ष सहित सभी पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि वर्तमान विधायक रामकुमार टोप्पो तथा बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक एवं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत एक ही मंच पर उपस्थित दिखे।
SDM नीरज कौशिक ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर प्रेमदान कुजूर सहित भाजपा कांग्रेस के सभी 15 वार्ड को पार्षद पद पर क्रमशः वार्ड क्र. 1 अनमोल लकड़ा, वार्ड क्र.2 भवानी सिंह, वार्ड क्र. 3 श्रीमती स्वेता अग्रवाल, वार्ड क्र. 4 श्रीमती नौशीन निशा, वार्ड क्र. 5 विकाश कुमार एक्का, वार्ड क्र. 6 अंकुर दास ,वार्ड क्र. 7 श्री राजेश कुमार कंदरा, वार्ड क्र. 8 संजीव कुमार लकड़ा,वार्ड क्र.9 चितरंजन पैंकरा,वार्ड क्र. 10 श्रीमती नीरु मिस्त्री,वार्ड क्र. 11 भोला राम मिंज,वार्ड क्र. 12 श्रीमती जगमतिया पैंकरा,वार्ड क्र. 13 श्रीमती मीरा बाई पैंकरा,वार्ड क्र. 14 विवेक कुमार नामदेव,वार्ड क्र. 15 शंकर नारायण गुप्ता, ने विधिपूर्वक शपथ दिलाई।

विवेक नामदेव ने उपाध्यक्ष चुने जाने पर सभी पार्षदों का आभार जताते हुए कहा कि, मैं भाजपा का हूं और रहूंगा,मुझे सब का सहयोग मिला है और सबके साथ मिलजुल कर काम करना है।

इस दौरान नायब तहसीलदार तुषार माणिक, सीएमओ ओम प्रकाश शर्मा, लेखापाल विक्रांत सोनी भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता समेत नगर के गणमान्य नागरिक तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीतापुर पुलिस मौजूद थे।