chhattisgarhसीतापुर
NH 43 प्रतापगढ़ में खड़े पिकप को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौके पर युवक की हुई मौत “बड़े भाई का आज मंडप घर में छाया मातम”
प्रतापगढ़ नव निर्माण पुल से पहले NH 43 का मामला, पहले सड़कपारा में बेरिकेट्स को ठोका फिर जाकर पुल से पहले खड़ी पिकप को मारा,नशे की हालत में था युवक.बरबहला निवासी मृतक युवक के बड़े भाई का आज मंडप के दिन छाया परिवार में मातम:सूत्र

@the chalta/सीतापुर/प्रतापगढ़ पुल से पहले NH 43 के किनारे खड़ी पिकप में बाइक सवार युवक ने मारी टक्कर, मौके पर युवक की हुई मौत। मोटरसाइकिल क्रमांक CG14ML1654 में था युवक, ग्राम पंचायत उलकिया बरबहला निवासी बाइक सवार मृतक का नाम सुलेश माझी पिता संत राम माझी के रूप में पहचान बताई जा रही है।आज उसके बड़े भाई का मंडप है, मंडप के दिन घर में छाया मातम। सूत्रों के अनुसार।