सोनतराई में बिना अनुमति के चल रहा था होली मिलन समारोह, पुलिस ने कराया बंद जांच जारी
साउंड सिस्टम जप्त किया गया है और बिना अनुमति के आयोजन करने वाले आयोजन समिति का बयान लेकर पूरे मामले में जांच के बाद आगे की कानूनी करवाई की जाएगी:SDOP Sitapur

सरगुजा जिले के सीतापुर में प्रशासन ने आम लोगों की शिकायत के आधार पर बिना अनुमति के आयोजन किया जा रहा होली मिलन समारोह को तत्काल बंद कराया,और नाबालिग युवक-युवतियों को उनके घर भेज दिया है,जहां मौके पर पहुंची सीतापुर पुलिस की टीम ने आयोजन समिति को फटकार लगाई और मौके से साउंड सिस्टम को जप्त करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दे कि पूरे मामले में आम लोगों ने आयोजन समिति पर आरोप लगाते हुए बताया कि आयोजक समिति के द्वारा बिना अनुमति के ही होली मिलन समारोह के नाम पर नाबालिग युवक-युवतियों को होली मिलन समारोह में बुलाकर कार्यक्रम स्थल में कुछ युवकों के द्वारा हुड़दंगई की जा रहीं थी जिसकी सूचना प्रशासन को मिलने के बाद पूरे मामले में पुलिस ने तेज आवाज में चल रहें डीजे सहित अन्य साउंड सिस्टम को जप्त कर लिया है और कोलाहाल अधिनियम के तहत करवाई करते हुए पुलिस पूरे मामले में जांच के बाद जल्द ही FIR दर्ज करने की बात कह रही है।
वहीं पूरे मामले में आयोजन समिति के पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए युवकों ने बताया कि देवगढ़ निवासी रवि गुप्ता के द्वारा प्रोग्राम के नाम पर सैकड़ों लोगों से प्रति व्यक्ति के हिसाब से 149 रूपये लिया गया जबकि यहां कोई व्यवस्था नहीं की गई जहां ज्यादातर लोग नशे में धुत्त रहें और और आयोजक से अपना रूपए मांगने लगे ।
वहीं सीतापुर SDOP राजेंद्र मंडावी ने बताया कि मौके से साउंड सिस्टम जप्त किया गया है और बिना अनुमति के आयोजन करने वाले आयोजन समिति का बयान लेकर पूरे मामले में जांच के बाद आगे की कानूनी करवाई की जाएगी।