अतिथियों के मौजूदगी में सीतापुर नव निर्वाचित जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यों ने किया सपथ ग्रहण, सैकड़ों जन बने साक्षी
एक कर्मचारी के रूप में जनपद पंचायत में कार्य कर चुकी हूं इस नाते क्षेत्र के लोगों की समस्या एवं परेशानियों से वाकिफ हूं, इसके अलावास्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने का काम करूंगी...

जनपद पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष समेत सभी जनपद सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जनपद पंचायत परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक रामकुमार टोप्पो शामिल हुए, कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में भारत सिंह सिसोदिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल सिंह मेजर, अखिलेश सोनी एवं त्रिलोक कपूर कुशवाहा मौजूद रहे । सभी अतिथियों का जनपद पंचायत द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एस के मरकाम ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम पर प्रकाश डाला जिसके बाद नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष स्नेहलता अनुज एक्का एवम् उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल समेत निर्वाचित सभी जनपद सदस्यों को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए जनपद अध्यक्ष स्नेहलता अनुज एक्का ने कहा कि वह पूर्व में एक कर्मचारी के रूप में जनपद पंचायत में कार्य कर चुकी हूं इस नाते क्षेत्र के लोगों की समस्या एवं परेशानियों से वाकिफ हूं, इसके अलावा नगर समेत क्षेत्र में शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था काफी लचर है मैं जनपद अध्यक्ष होने के नाते जनपद क्षेत्र से अपनी समस्या एवं परेशानी लेकर जनपद पंचायत आने वाले लोगों की समस्या दूर करने की पूरी कोशिश करूंगी, अभियान चलाकर स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने का काम करूंगी ।
वहीं जनपद उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि आज तक जनपद पंचायत में सालों से परिवारवाद हावी था जिसकी वजह से लोक कल्याण के सारे काम कागजों पर हुआ करते थे अब हमारी सरकार जनपद पंचायत में आई है जो शासन की सभी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाएगी,इसके अलावा जनपद पंचायत में होने वाले सारे कार्यों में अब पारदर्शिता लाई जाएगी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुशील मिश्र एवं आभार प्रदर्शन एसडीओ आर ई एस अमित मिश्रा ने किया ,इस अवसर पर भाजपा कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता समर्थक एवं काफी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।