chhattisgarhछत्तीसगढ़नेशनलसरगुजा
सैनिक मनमोहन पैंकरा को मिला गोल्ड मेडल, सीतापुर क्षेत्र गुतुरमा के निवासी
छत्तीसगढ़ सेक्टर अंतरवाहिनी परिचलन समूह केंद्र शूटिंग प्रतियोगिता 2024 में स्नैप सूटिंग स्टैंडिंग पोजीशन में गोल्ड मेडल मेडल प्राप्त हुआ.

सैनिक मनमोहन पैंकरा ने छत्तीसगढ़ सेक्टर अंतरवाहिनी परिचलन समूह केंद्र शूटिंग प्रतियोगिता 2024 बिलासपुर में हिस्सा लिया, 29/07/2024 से 31/07/2024 तक बिलासपुर में सैनिक मनमोहन पैंकरा ने स्नैप सूटिंग स्टैंडिंग पोजीशन में गोल्ड मेडल प्राप्त किए।
सीतापुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत गुतुरमा के निवासी मनमोहन पैंकरा पहले भी छात्र सैनिक में रह चुके हैं। छत्तीसगढ़ सेक्टर अंतरवाहिनी परिचलन समूह केंद्र शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और गोल्ड मेडल जीता।
परिजन एवं दोस्त दे रहे बधाई