chhattisgarhसरगुजा
शासकीय शराब दुकान के समीप शराब में चल रही थी मिलावटखोरी,आरोपी प्रमोद गुप्ता व रामकुमार टोप्पो गिरफ्तार
प्रमोद गुप्ता नामक युवक चखना दुकान से शराब बिक्री करते पाया गया। टीम ने चखना दुकान में 41 पाव रॉयल स्टैग शराब मिली, जिसे टीम ने जब्त किया है। वहीं एक अन्य युवक रामकुमार के कब्जे से 29.79 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त

सरगुजा:गुरु घासीदास जयंती पर 18 दिसंबर को प्रदेश में घोषित है शुष्क दिवस, आबकारी विभाग की संभागीय टीम ने शासकीय शराब दुकान के पास चखना सेंटर में मारा छापा, बिक रही थी शराब, वहीं मिलावट वाली शराब भी की जब्त। शहर के गंगापुर स्थित शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान के समीप शराब में मिलावटखोरी का काम चल रहा था। मामले में आबकारी विभाग की संभागीय उडऩदस्ता टीम ने 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 37 लीटर शराब जब्त की है। एक आरोपी के पास से जो 29.79 लीटर शराब जब्त की गई है, वह मिलावटी है। आबकारी विभाग ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अवैध शराब बिक्री करने व मिलावटखोरी करने पर जेल भेज दिया है।
18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती पर शुष्क दिवस घोषित है। इसके बावजूद शहर के गंगापुर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के समीप अवैध शराब की बिक्री की जा रही थी। इसकी जानकारी आबकारी विभाग के संभागीय उडऩदस्ता टीम को मिली। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की।
इस दौरान प्रमोद गुप्ता नामक युवक चखना दुकान से शराब बिक्री करते पाया गया। टीम ने चखना दुकान में 41 पाव रॉयल स्टैग शराब मिली, जिसे टीम ने जब्त किया है। वहीं एक अन्य युवक रामकुमार के कब्जे से 29.79 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई है
https://youtu.be/FdkPr_8cmuc?si=4qNBkBI3V9xsRV2M
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि आरोपी रामकुमार शराब में मिलावट करता था। कार्रवाई के दौरान उसके कब्जे से 32 नग रॉयल स्टैग की अद्धी, चार नग मैकडॉवेल नंबर 1 की अद्धी, 2 नग रॉयल चैलेंज की अद्धी,28 नग रॉयल चैलेंज का पाव तथा 21 नग सिंबा बियर का केन कुल 29.79 लीटर विदेशी मदिरा व्हिस्की एवं माल्ट जब्त किया गया। आबकारी विभाग ने जब्त शराब की तकनीकी जांच की तो डाइल्यूशन होना पाया गया, जिसमें पानी मिलाया गया था।
आबकारी विभाग ने आरोपी रामकुमार के घर की तलाशी ली तो उसके 45 नग मैकडॉवेल नंबर 1, रॉयल चैलेंज और रॉयल स्टैग का ढक्कन पाया गया। वहीं गंगापुर विदेशी मदिरा दुकान के पीछे सूने मकान से लगभग 1 पिकअप खाली सीसी और बोतल जब्त किया गया है।
आबकारी विभाग ने आरोपी प्रमोद गुप्ता व रामकुमार टोप्पो के खिलाफ धारा 34 (2)38 (ए) एवं 59 (क) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।