The Chalta news उत्तर प्रदेश के हाथरस के रतिभानपुर में सत्संग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्ससंग के दौरान हुई भगदड़ में 134 लोगों की मौत हो गई है. हाथरस में 107 और एटा में 27 लाशें अब तक गिनी जा चुकी हैं. वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. राहत कार्य में लगे लोगों का कहना है कि मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है. अभी भी पंडाल में कुछ लोगों के दबे होने की खबर है. इस हादसे को लेकर संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. वहीं दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ने शाेक जताते हुए गहन जांच के आदेश दिए है।