chhattisgarhसड़क दुर्घटनासीतापुर
राधापुर नया पेट्रोल पंप के पास एन एच 43 पर पैदल चल रहे मज़दूर को तेज रफ़्तार बुलेट क्रमांकCG15EE0738 ने मारी ठोकर, तड़प कर मज़दूर की मौत
सीतापुर पुलिस मर्ग पंचनामा के बाद बुलेट चालक के खिलाफ किया मामला दर्ज

सीतापुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 16/12/2024 के शाम 7 बजे के करीब नया पेट्रोल पंप के पास राधापुर राईस मील में काम करने वाला पिडिंया निवासी मज़दूर अर्जुन राठिया उम्र 26 वर्ष चाय पीने गया था,इसी दौरान सीतापुर की ओर से पत्थलगांव की ओर जा रही तेज़ रफ़्तार बुलेट क्रमांक CG15EE0738 ने ठोकर मार दी, मज़दूर अर्जुन राठिया की तड़प कर मौत हो गई,तेजपुर निवासी बुलेट चालक हिमांशु तिर्की घायल था जिसका प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर में हुआ, बताया जा रहा वह अभी ठीक है।

सीतापुर पुलिस ने मर्ग पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दी है और बुलेट चालक हिमांशु तिर्की के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही में जुटी।
