
the chalta news :प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन हर्राटिकरा में ग्राम वासियों ने किया है। सीतापुर विधानसभा का सबसे सुंदर रथ यात्रा का आयोजन हर्राटिकरा में किया जाता रहा है और इस वर्ष ग्राम वासियों ने 2.5 लाख रुपए चंदा कर रथ को रिनीवल किए हैं।
भगवान जगन्नाथ बलभद्र और सोहद्रा आज 15 दिन बाद अपने भक्तों को दर्शन देंगे।
भगवान जगन्नाथ आषाढ़ शुक्ल द्वितीया से दशमी तक जन सामान्य के बीच रहते हैं. इस दौरान भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर विराजकर गुंडीचा मंदिर की ओर प्रस्थान करते हैं. इस तरह जगन्नाथ रथ यात्रा का यह भव्य आयोजन 10 दिन तक चलता है।
आज सीतापुर के ग्राम हर्राटिकरा में रथ यात्रा का भव्य और सुंदर रथ का आयोजन किया गया है। आना न भूलें।।